
- नन्दगंज थाना क्षेत्र के पचरासी गांव का मामला
- पचरासी गांव में मॉर्निंग वॉक के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने की फायरिंग , घायल अस्पताल में भर्ती
Ghazipur : नन्दगंज थाना क्षेत्र के पचरासी गांव में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान पारसनाथ यादव के रूप में हुई है, जो गांव में टेंट हाउस का संचालन करता है। घटना के बाद घायल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार अब उसकी हालत खतरे से बाहर है ।
जानकारी के अनुसार, पारसनाथ यादव सुबह करीब 5 बजे अपने घर से टहलने निकले थे। इसी दौरान गांव के ही कुख्यात अपराधी मनीष यादव अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर आया और पारस को गोली मार दी। गोली पारस के जांघ में लगी जो आर-पार हो गई। गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए ।
घायल पारसनाथ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कुछ महीने पूर्व उसके रिश्तेदार के घर से एक बाइक चोरी हुई थी, जिसमें मनीष यादव को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से मनीष लगातार पारस पर मुकदमे से नाम हटवाने का दबाव बना रहा था। जब पारस ने ऐसा करने से इनकार किया, तो मनीष ने जान से मारने की धमकी दी थी, और अब उसने खुलेआम गोली चलाकर इस धमकी को अंजाम दिया ।घटना के प्रत्यक्षदर्शी ईसराज कनौजिया ने बताया, “हम दोनों टहल रहे थे, तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने हमें घेर लिया। उन्होंने पारस पर गोली चलाई और मुझे धक्का देकर गिरा दिया। मैं किसी तरह खेतों के रास्ते भाग निकला ।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पारसनाथ ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि हिस्ट्रीशीटर मनीष यादव के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ।
वहीं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर स्वतंत्र सिंह ने बताया, “घायल को सुबह 5:30 बजे के करीब लाया गया था। गोली उसके जांघ में लगी थी, जो आरपार हो चुकी थी। प्राथमिक इलाज के बाद अब उसकी हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है ।