
UP Murder : यूपी के सोनभद्र जिले में झूठी शान के लिए एक प्रेमी युगल की हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है। इस सनसनीखेज घटना का खुलासा सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा ने किया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि प्रेमी युगल की हत्या का आरोप लड़की के ही भाई पर है।
दरअसल, 24 सितंबर को हाथीनाला थाना क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात युवती का शव मिला था, जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी। एसपी ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए एसओजी और हाथीनाला पुलिस ने संयुक्त रूप से प्रयास किया, और जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
यह कहानी फिल्म ‘सैराट’ जैसी ही लगती है, जो प्यार और समाज की बंदिशों के टकराव को दर्शाती है।
जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर की सुबह ग्रामीणों ने हाथीनाला के जंगल में एक युवती का शव देखा, उसके चेहरे पर खून और बदन पर गोली के निशान थे। पहले किसी ने नहीं सोचा था कि यह सिर्फ हत्या का मामला नहीं, बल्कि प्यार और धोखे की साजिश का हिस्सा है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मृत युवती और युवक दोनों बिहार के पटना के रहने वाले थे। दोनों का प्रेम प्रसंग था, और कुछ महीनों पहले युवक ने लड़की को लेकर गुजरात भाग गया था। वहाँ दोनों ने शादी भी की थी, लेकिन लड़की के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।
लड़की के भाई ने फोन पर बहन को विश्वास में लेकर कहा कि घर लौट आओ, अब कोई परेशानी नहीं है और वे दोनों की शादी कराएंगे। लड़की ने इस बात पर भरोसा किया और अपने प्रेमी के साथ मिर्जापुर पहुंच गई। वहाँ से दोनों को चारपहिया वाहन से सोनभद्र लाया गया।
जैसे ही गाड़ी बरकछा मोड़ के पास पहुंची, पहले से तय योजना के तहत एक और युवक को गाड़ी में बैठाया गया। थोड़ी दूरी पर पहुंचते ही, आरोपियों ने दोनों को गोली मार दी और उनकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद क्या हुआ?
हत्या के बाद आरोपियों ने युवती का शव हाथीनाला के जंगल में फेंक दिया, जबकि युवक का शव दुद्धी थाना क्षेत्र के जंगल में ले जाकर ठिकाने लगा दिया गया। गुजरात में युवक के भांजे ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जब युवती का शव बरामद हुआ, तभी से पुलिस का प्रयास आरोपी का पर्दाफाश करने का था। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया।
गिरफ्तारियां और जांच जारी
एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सूक्ष्म जांच कर आरोपियों तक पहुंच बनाई। अब तक, दोनों युवती के परिवार से ही संबंधित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
यह मामला प्रेम और सामाजिक दबाव के बीच जटिलता को दर्शाता है, और पुलिस ने कहा है कि अपराधियों को जल्द ही कानून के कठघरे में लाया जाएगा।
यह भी पढ़े : ‘आज की भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड’, बसपा की महारैली में शक्ति प्रदर्शन से गदगद हुई मायावती