‘आज की भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड’, बसपा की महारैली में शक्ति प्रदर्शन से गदगद हुई मायावती

Lucknow : गुरुवार को कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा सियासी कार्यक्रम किया। इस दौरान उन्होंने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया और पार्टी के समर्थन में जनता का उत्साहवर्धक समर्थन प्राप्त किया। मायावती ने कहा, “आज की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।”

उन्होंने भाजपा सरकार का धन्यवाद भी किया और कहा कि रैली स्थल की मरम्मत कराई गई है। साथ ही, सपा, भाजपा और कांग्रेस को जातिवादी पार्टी करार देते हुए कहा, “यह सभी पार्टियां जातिवादी राजनीति कर रही हैं।” मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दौरान सीबीआई जंजाल में फंसाने की साजिश रची गई, फर्जी केस कराए गए और उन्हें परेशान किया गया।

मायावती ने कहा कि आरक्षण का पूरा लाभ अभी तक दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज को नहीं मिला है। उन्होंने कहा, “प्रमोशन में आरक्षण लागू करना बेहद जरूरी है।” साथ ही, उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम व पिछड़े समाज का विकास अधूरा है और वर्तमान कानून व्यवस्था बदहाल है।

बसपा प्रमुख ने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। “बेसब्री से हम अकेले ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे,” उन्होंने कहा। साथ ही, उन्होंने अपने युवा नेता आकाश आनंद पर भरोसा जताया और कहा, “मेरे मार्गदर्शन में वह मेहनत कर रहे हैं।”

मायावती ने सख्त संदेश देते हुए कहा, “दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज को एकजुट होना होगा। बूथ स्तर पर बहुजन समाज को जोड़ना बेहद जरूरी है।” उन्होंने कहा कि इससे ही मजबूत सरकार बन सकती है।

मायावती ने बताया कि जब यूपी में उनकी सरकार थी, तो मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल के रखरखाव के लिए टिकट व्यवस्था शुरू की गई थी। लेकिन सपा सरकार ने उस पैसे को रोक दिया, जिससे स्मारक जर्जर हो गए। उन्होंने कहा, “मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। अब भाजपा सरकार ने वादा किया है कि टिकट से प्राप्त राशि स्मारकों के रखरखाव में ही खर्च की जाएगी। इसके लिए मैं भाजपा सरकार का आभार भी व्यक्त करती हूं।”

यह भी पढ़े : Kanpur Explosion : कानपुर में अवैध पटाखा भंडारण से स्कूटी ब्लास्ट मामले में पांच दुकानदार हिरासत में

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें