Basti : लालगंज में अनियंत्रित कार ने तीन को मारी टक्कर, दो जिला अस्पताल रेफर

Kudraha, Basti : लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियाँव गाँव के पास राम-जानकी मार्ग पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित कार ने दो छात्रों समेत तीन साइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कुदरहा पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक घायल को मामूली चोट के बाद घर भेज दिया गया।

यह हादसा बुधवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुआ। उजियानपुर निवासी मोहम्मद असलम का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इसराइल और धनघटा के आगापुर उर्फ गुलरिहा निवासी तहसीन आलम 10 वर्ष पुत्र यासीन मोहम्मद साइकिल से जिभियाँव स्थित मदरसे में पढ़ने जा रहे थे। मदरसे से मात्र 200 मीटर पहले ही कुदरहा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

इसके बाद भी कार चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने से साइकिल से आ रहे जिभियाँव निवासी आजाद अहमद पुत्र वारिश अली को भी सीधी टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी कुदरहा पहुँचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद इसराइल और आजाद अहमद की चोटों को गंभीर देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। वहीं, तहसीन आलम को मामूली चोट होने के कारण उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इसराइल और तहसीन आलम जिभियाँव स्थित मदरसे में कक्षा 3 के छात्र हैं। तहसीन आलम कुदरहा में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें