
Basti : मुंडेरवा में आवागमन की सुविधाओं को लेकर भाजपा ने एक बार फिर कमर कसी है। यहाँ मुंबई व दिल्ली की ट्रेनों के स्टॉपेज और मॉडल स्टेशन बनाने की मांग उठी है। यह मांग वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम), पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल को एक पत्र भेजकर की है।
उन्होंने कहा कि मुंडेरवा चीनी मिल पूर्वांचल की सबसे पुरानी और सबसे अधिक उत्पादन क्षमता वाली चीनी मिल है। यह मिल हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करती है। यहाँ अन्य जनपदों से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिनमें दिल्ली व मुंबई जाने वालों की संख्या अधिक है। बगल के जिले संत कबीरनगर के सेमरिहवा, टेमा, दुधारा, बाघनगर सहित अन्य स्थानों के लोगों के लिए मुंडेरवा स्टेशन नजदीक पड़ता है। यहाँ के लोग ज्यादातर मुंबई और दिल्ली नौकरी या व्यवसाय के लिए आते-जाते रहते हैं। अभी उन्हें बस्ती, संत कबीरनगर या गोरखपुर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
काजू श्रीवास्तव ने माँग की है कि यहाँ के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और मुंबई की एक-एक ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि डीआरएम द्वारा उनकी माँग नहीं मानी गई, तो वे मुंडेरवावासियों के साथ रेल मंत्री से मिलेंगे।
यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित











