
Prayagraj : पंचायती राज विभाग, प्रयागराज द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत विकास भवन स्थित सरस केंद्र में विशेष महिला सशक्तिकरण गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें जनपद से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यरत महिला ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत सहायिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ही सशक्त समाज की नींव है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को अन्य महिलाओं और बच्चियों के लिए रोल मॉडल बताते हुए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। साथ ही कहा कि किसी भी असुरक्षा की स्थिति में महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर तुरंत संपर्क करें।
कार्यक्रम में उपस्थित महिला ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत सहायिकाओं के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिलाओं के योगदान की प्रशंसा की।
पुलिस विभाग की महिला अधिकारियों ने महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और अधिकारों के विषय में जागरूक किया तथा हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की जानकारी साझा की।
जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं की क्षमता, आत्मविश्वास और नेतृत्व को सम्मान देने का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के बहुआयामी योगदान को मान्यता देना और उन्हें शासन के हर स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था।
यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित