
Kasganj : सहावर क्षेत्र स्थित कैनरा बैंक में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पेट्रोल पंप के मैनेजर का रुपये से भरा थैला रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। बैंक में मौजूद एक व्यक्ति ने मौका पाकर थैला उठाकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार, सहावर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख गवेंद्र सिंह के दो पेट्रोल पंप जीजी फिलिंग स्टेशन (गंजडुंडवारा रोड) और गवेंद्र फिलिंग स्टेशन (सोरों रोड) हैं। बुधवार दोपहर बाद जीजी फिलिंग स्टेशन के मैनेजर विपिन कुमार बैंक में करीब तीन लाख 80 हजार रुपये जमा करने पहुंचे थे। उन्होंने रकम एक थैले में रखकर कैश काउंटर के पास रख दी। इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर बैंक में मौजूद एक उठाईगीर थैला लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गई। बैंक मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में एएसपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद, सीओ सहावर शाहिदा नसरीन, और थानाध्यक्ष सहावर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस बैंक स्टाफ और ग्राहकों से भी पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित