Ghazipur : मिशन शक्ति 5.0 की पहल, महिला ग्राम प्रधानों को 73वें संशोधन का प्रशिक्षण

Ghazipur : जिला पंचायत सभागार में उपनिदेशक (पंचायत), वाराणसी मण्डल के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति 5.0 के तहत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के अंतर्गत प्रत्येक विकास खंड से चयनित छह महिला ग्राम प्रधानों के लिए तीन दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और अपर जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेंद्र सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन कर किया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

पहले दिन महिला ग्राम प्रधानों को जेंडर, पितृसत्ता पर वैचारिक समझ, 73वें संविधान संशोधन और महिलाओं के लिए स्थानीय सुशासन में अवसर, तथा महिला हितैषी पंचायत की जानकारी दी गई। इस मौके पर वरिष्ठ फैकल्टी, मंडलीय समन्वयक एसबीएम, वाराणसी मंडल, डीपीएम, एवं महिला ग्राम प्रधान उपस्थित रहीं।


यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें