Basti : पति के अपहरण से आहत पत्नी ने डीएम से लगाई गुहार, दी अनशन की चेतावनी

Basti : कलवारी थाना क्षेत्र के दुबौली निवासिनी मुन्नी देवी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अपने पति गोमती प्रसाद कन्नौजिया के जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है। पत्र में कहा गया है कि गोमती प्रसाद कन्नौजिया आचार्य रामचंद्र शुक्ल बालिका विद्यालय, अगौना में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं। प्रबंधक कृष्ण प्रसाद मिश्र उनसे रात में ड्यूटी कराते थे और दिन में घर का काम करवाते थे। इसको लेकर प्रबंधक से उनका विवाद भी हुआ था। गोमती प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी ने आशंका व्यक्त की है कि प्रबंधक कृष्ण प्रसाद मिश्र और उनके पुत्रों ने 3 अक्टूबर की रात को उनके पति का अपहरण करवा लिया है। कलवारी पुलिस इस मामले में रुचि नहीं ले रही है। डीआईजी को पत्र देने के बाद पुलिस कुछ सक्रिय हुई और घटना को गुमशुदगी के रूप में दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच भी नहीं कराई।

अपनी पुत्री सविता के साथ डीएम कार्यालय पर न्याय मांगने आईं मुन्नी देवी ने प्रशासन से मांग की है कि उनके पति को सकुशल बरामद किया जाए, अन्यथा वे परिवार समेत 9 अक्टूबर से आमरण अनशन करने को बाध्य होंगी। बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष बुद्धेश राना ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मांग की है कि गोमती प्रसाद कन्नौजिया की सकुशल वापसी कराई जाए, अन्यथा निर्णायक आंदोलन किया जाएगा। डीएम को पत्र देने के दौरान मुख्य रूप से रोहित कुमार, डॉ. महेश कुमार, राम सुमेर यादव, कविता आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें