
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भी दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा नजर आ रहा है। सीटों को लेकर दोनों गठबंधनों में दावे भले किए जा रहे हों, लेकिन अभी तक सीटों की घोषणा नहीं हो पाई है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक कविता शेयर की है।
माना जा रहा है कि जीतनराम मांझी ने इस कविता के जरिए अपनी पार्टी के लिए 15 सीटों की मांग की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, ‘हम’ वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे।”
दरअसल, जीतनराम मांझी पहले भी सम्मानजनक सीटों की मांग करते रहे हैं। इस बार उन्होंने कविता के जरिए सीटों की संख्या को संकेतित किया है। इससे पहले बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, वाणिज्यिक मंत्री विनोद तावड़े, और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी जीतनराम मांझी से मुलाकात की थी, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई थी।
वहीं, एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपने संकेतों में अपने पिता रामविलास पासवान के कथनों को उद्धृत करते हुए एक्स पर लिखा, “पापा हमेशा कहा करते थे – ‘जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।'”
बता दें कि चुनाव आयोग ने छठ पूजा के बाद चुनाव की तारीखें तय की हैं। पहले चरण में बिहार में छह नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
इससे पहले, चुनाव आयोग की बैठक में जदयू, राजद और अन्य राजनीतिक दलों ने भी चुनाव की तारीखें छठ पूजा के बाद रखने का आग्रह किया था।
यह भी पढ़े : ‘दिल से दिल मिले..’ 23 महीने बाद अखिलेश यादव का हाथ थामकर कार में बैठ गए आजम खान, खास है दोनों की मुलाकात