Prayagraj : स्कूल गेट गिरने से मासूम की दर्दनाक मौत, लापरवाही पर सवाल

Prayagraj : बहरिया थाना क्षेत्र के धमौर गांव में प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी का गेट गिरने से छह साल के बच्चे की दबकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बच्चा गेट पकड़कर खेल रहा था और उसी समय गेट उसके ऊपर गिर गया।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चकिया धमौर निवासी मनोज कुमार पाल ने बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे प्राथमिक विद्यालय धमौर के पास शौच के लिए जाना था।

साथ में उनका छह वर्षीय बेटा ईशू पाल भी था। नित्य कार्य से निवृत्त होने के बाद वह प्राथमिक विद्यालय के पास लगे हैंडपंप पर हाथ धो रहे थे।

इसी बीच उनका बेटा ईशू पाल 6 प्राथमिक विद्यालय धमौर का गेट पकड़कर खेल रहा था। तभी विशाल गेट का एक हिस्सा टूटकर उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें