‘दिल से दिल मिले..’ 23 महीने बाद अखिलेश यादव का हाथ थामकर कार में बैठ गए आजम खान, खास है दोनों की मुलाकात

Akhilesh Yadav Meet Azam Khan : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 23 महीने बाद आज सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आजम खान से मुलाकात कर रहे हैं। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है। जौहर यूनिवर्सिटी पर आजम खान ने अखिलेश यादव को रिसीव करने के दौरान उन्हें गले से लगाया। फिर एक दूसरे का हाथ थामकर कार में बैठ गए।

वहीं, मुलाकात से पहले ही आजम खान ने स्पष्ट कर दिया था कि यदि वे उनसे मिलना चाहते हैं, तो केवल वह खुद ही मिलेंगे; उनके परिवार का कोई सदस्य इसमें शामिल नहीं होगा। ऐसा माना जा रहा है कि आजम खान को कुछ मुद्दों पर अखिलेश यादव से नाराजगी है, जिसे दूर करने के उद्देश्य से यह मुलाकात की गई है।

अखिलेश यादव और आजम खान की यह चिर प्रतीक्षित मुलाकात अब चल रही है। इस दौरान कोई बाहरी व्यक्ति मौजूद नहीं है। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेता अब कमरे से बाहर निकलकर हॉल में आए हैं, जहां वे परिवार के अन्य सदस्यों से मिल रहे हैं।

रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी में हुई इस मुलाकात में, आजम खान ने अखिलेश यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गले लगाए। दोनों नेता एक ही कार से घर के लिए रवाना हो गए हैं। यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे दोनों नेताओं के बीच चल रही नाराजगी को दूर करने की कोशिशें दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें