
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : थाना गोला पुलिस टीम ने मोबाइल खोने से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुल 16 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिए गए।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक खीरी तथा अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) खीरी के दिशा-निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना गोला पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजन कुमार, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, हे.का. चन्द्रसेन मौर्य, का. अनुज यादव, का. अनुज सागर, का. शिवचंद, म.का. अंजली तथा म.का. प्रियंका शामिल रहे।
बरामद मोबाइल फोनों में रेडमी, वीवो, सैमसंग, रियलमी, इंफीनिक्स, लावा और टेक्नो जैसी कंपनियों के हैंडसेट शामिल हैं। शिकायतकर्ताओं में सुभाष राज, महिमा वर्मा, रामकृष्ण वर्मा, मोबिन अली, अमित कुमार सिंह, करण कश्यप आदि लोगों ने मोबाइल वापस मिलने पर गोला पुलिस का आभार व्यक्त किया।
प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह का कहना है कि CEIR पोर्टल (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट्री) के माध्यम से शिकायत पंजीकृत होने पर गुमशुदा मोबाइल फोनों को ट्रैक कर बरामद किया जा सकता है। इस प्रणाली से लोगों को अपने खोए हुए मोबाइल जल्द वापस मिल रहे हैं।










