‘अकेले आएं अखिलेश यादव’, मिलने से पहले बोले आजम खान, फिर एयरपोर्ट पर किया सपा प्रमुख को रिसीव

Rampur : उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ी हलचल मचने जा रही है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से बाहर आने के बाद से अखिलेश यादव से बेहद नाराज दिख रहे हैं। अब आजम खान से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे हैं। आजम खान ने एयरपोर्ट पर ही अखिलेश यादव का स्वागत किया, जिसके बाद दोनों कार में बैठकर घर चले गए।

हालांकि, इस मुलाकात से पहले ही आजम खान ने कुछ शर्तें रख दी हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अगर अखिलेश यादव उनसे मिलना चाहते हैं, तो उन्हें अकेले आना होगा। आजम खान ने कहा, “मेरे अलावा मेरे परिवार का कोई सदस्य, न मेरी पत्नी न मेरा बेटा अब्दुल्लाह, मेरे घर नहीं आएगा। अखिलेश यादव के साथ भी उनकी सिक्योरिटी के अलावा कोई अन्य नेता या व्यक्ति मेरे घर में न आए।”

‘अकेले रोती रही मेरी बीवी, किसी ने नहीं जाना हाल’- आजम खान

नाराजगी की वजह बताते हुए आजम खान ने कहा, “अखिलेश यादव का अधिकार सिर्फ मुझपर है। ईद के दिन मेरी पत्नी घर में अकेली रोती रही, किसी ने न फोन किया और न ही कोई मिलने आया। तो अब क्यों आएंगे? मैं अब किसी से नहीं मिलना चाहता, सिवाय अपने परिवार के।”

वहीं, आजम खान ने यह भी कहा कि अगर अखिलेश यादव उनसे मिलते हैं, तो यह उनका सम्मान होगा। उन्होंने बताया कि इन दिनों उनके फोन भी बंद थे, इसलिए फोन पर बात नहीं हो पाई है। उन्होंने साफ किया कि इस मुलाकात में केवल दो ही लोग होंगे, कोई तीसरा शामिल नहीं होगा।

बता दें, जबसे आजम खान जेल से बाहर आए हैं, तबसे समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा नेता उनसे मुलाकात नहीं कर पाया है, हालांकि पार्टी के कुछ सांसद-विधायकों ने उनसे मिलकर समर्थन जताया है।

यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें