Basti : लाखों के घोटाले की जांच में, प्रधान पाई गईं दोषी

Bhanpur, Basti : विकास खंड सल्टौआ के ग्राम पंचायत अमरौली शुमाली में वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों ने पंचायत व्यवस्था की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच में ग्राम प्रधान गायत्री देवी दोषी पाई गई हैं, जबकि पंचायत सचिव अखिलेश शुक्ला पर भी गंभीर आरोपों की जांच जारी है। इस मामले में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत में नाली मरम्मत और निधि के पैसों का भुगतान प्रधान गायत्री देवी ने अपने खाते में करवाया, जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।

इस मामले की शिकायत सौरभ वी.पी. वर्मा द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से की गई थी, जिसके बाद जांच की जिम्मेदारी तीन सदस्यीय टीम को सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने प्रधान को दोषी मानते हुए उनके वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत में 21 लाख रुपये हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर, 5 लाख रुपये वाटर कूलर, 11 लाख रुपये सोख्ता निर्माण और करीब 5 लाख रुपये कूप मरम्मत पर खर्च दिखाए गए हैं। इन सभी भुगतानों को लेकर भारी अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं।

शिकायतकर्ता सौरभ वी.पी. वर्मा ने इन बिंदुओं पर भी जांच की मांग की है, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।

इस मामले में सौरभ वी.पी. वर्मा ने कहा कि पंचायत स्तर पर हुए इस भ्रष्टाचार ने विकास कार्यों की सच्चाई उजागर कर दी है। अब प्रशासन दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे, उसके लिए हम लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें