महराजगंज : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दर्दनाक युवक की मौत

महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा सौरहां के रबेलिया टोला निवासी 18 वर्षीय नीतीश यादव को मंगलवार की शाम एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी उसे इलाज के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे कि मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया है।

बताया गया कि नीतीश पुत्र योगेन्द्र यादव मंगलवार की शाम पैदल गांव के पश्चिम स्थित सड़क पर कहीं जा रहा था कि बगल के गांव का बाइक सवार एक युवक अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल होना गया। परिजन आनन फानन में उसे गोरखपुर स्थित एकि प्राइवेट अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

वहां ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लाकर पनियरा पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और कक्षा 11 में पढ़ता था। पिता पेंट पालिश का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

इस बावत थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले में परिजनों की तहरीर पर बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है बाइक सवार भी घायल हैं जिसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें