
लखनऊ के विजय नगर अलीनगर सुनहरा में रहने वाले विमल थारू पर मंगलवार दोपहर मोहल्ले में ही रहने वाला शिवम नामक युवक ने रिचार्ज के लिए पैसे न मिलने पर चाकू से कई वार कर लहूलुहान कर दिया।
अलीनगर सुनहरा निवासी घायल युवक के पिता, छोटे लाल थारू के अनुसार, उनका पुत्र विमल थारू मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे हनुमान मंदिर पर बैठा था। तभी शिवम आकर रिचार्ज के लिए पैसे मांगने लगा। बेटे ने मना किया तो, चाकू से कई बार में सीने, बाह और पीठ पर कातिलाना हमला कर दिया।
मंदिर पर बैठे एक सीबू आनंद नामक लड़के ने उनके बेटे की जान बचाई। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि घायल युवक के पिता की शिकायत पर, हमलावर आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया गया है।
हमले में घायल युवक की हालत अब ठीक है। प्राथमिक उपचार के बाद, उसे अस्पताल से घर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’










