
Sultanpur : भारत वर्ष में दूसरा स्थान दुर्गा महोत्सव में हासिल करने वाले जिला सुल्तानपुर में चल रहे ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतिम दिवस पर सोमवार को चौक ठठेरी बाजार से बड़ी दुर्गा प्रतिमा रथ यात्रा का शुभारंभ डीएम, एसपी, सीडीओ व चेयर मैंन आदि अधिकारी पहुंच कर दीप प्रज्वलित किया। उसके बाद माता जी के पंडाल आरती की गई। तत्पश्चात माता जी के रथ को डीएम व के कई अधिकारी व चेयर मैंन प्रवीण कुमार अग्रवाल ने हरी झंड़ी दिखाकर वाहन को शोभा यात्रा के लिए रवाना किया।
चेयर मैंन प्रवीण कुमार अग्रवाल ने मीडिया से बताया कि यह महोत्सव विगत 1959 से प्रारंभ हुआ है और दिनों दुर्गा पूजा के दौरान लगभग एक हजार अधिक दुर्गा पंडाल सजाया गया थे, भक्तों के जगह नगरपालिका की ओर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की है साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या में लोग लगे हैं।
इस अवसर पर केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया, वहीं नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
शोभा यात्रा में समिति के पदाधिकारियों ने मां के भक्तों की सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर प्रशासन के सहयोग की सराहना की। शहरभर में भक्तिमय माहौल के बीच यात्रा के मार्ग पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी में जुटे हुए है।
यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’










