जालौन : कट्टा दिखाकर घर में घुसकर महिला से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Jalaun : जालौन कोंच सर्किल के थाना कैलिया क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों कनपटी पर कट्टा अड़ा कर महिला के साथ उसी के घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थानाध्यक्ष अविनीश पटेल के निर्देशन में थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि दुष्कर्म की शिकार 30 वर्षीय महिला ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि 30 सितंबर को वह अपने घर पर अकेली थी तभी राजेंद्र पुत्र अशोक निवासी ग्राम बरहल (24) उसके घर में घुस आया और उसके ऊपर तमंचा तानकर बलपूर्वक उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया था।

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति दूर शहर में रहकर काम धंधा करता है, उसने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद पति घर वापस आया और तब कहीं जाकर पुलिस से शिकायत कर सकी।

घटना को लेकर पुलिस ने पीड़ित महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर 5 अक्टूबर को आरोपी युवक राजेंद्र के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें