
- मामला कोर्ट में विचाराधीन होने पर 34 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
घुंघचाई, पीलीभीत। मामला कोर्ट में बिचाराधीन होने के बाद भी प्राचीन देवी मंदिर पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया। विवाद की सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। विवाद की स्थिति को लेकर मंदिर पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
प्रकरण थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव भगौतीपुर मंदिर का है। गांव में प्राचीन देवी मां का मंदिर है। गांव गुलडिया भूपसिंह निवासी अमित सिंह अपनी पत्नी माला सिंह के साथ मंदिर की देख रेख करते हैं, उन्होने बताया कि उनके पूर्वजों ने मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर के नाम 34 एकड़ जमीन दान में दी थी। उसके पास स्टे भी है। दूसरा पक्ष इसे अपना बता रहा है। जिससे मामला न्यायालय में बिचाराधीन है। जिससे जमीन खाली पड़ी हुई है।
अमित सिंह का आरोप है कि सोमवार को देर शाम पड़ोस के गांव के ही रहने वाले कुछ लोग संतों को मंदिर परिसर में लेकर पहुंचे हैं। कब्जा करने की नीयत से झोपडी डाल दी। आरोप है कि मंदिर की देख रेख कर रहे दंपति ने जब झोपडी डालने का विरोध किया। जिस पर दूसरे पक्ष के लोग आग बबूला होकर मारपीट करने पर आमादा हो गए। इसको लेकर दोनों पक्षों में हंगामा शुरू हो गया। काफी नोक झोंक हुई इसके बाद मामले की सूचना पर घुंघचाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मंदिर पर पहुंचे सभी को बाहर निकाला।
मंगलवार को दूसरे पक्ष से कई लोग फिर मंदिर पहुंच गए। अंदर घुसने लगे। इस पर वहां बवाल हो गया। मामले की सूचना मिलने पर घुंघचाई और पूरनपुर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। दोनों पक्षों को मंदिर से हटाया, इसके बाद बमुश्किल पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। विवाद की स्थिति को लेकर मंदिर पर पुलिस बल तैनात है।
यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’










