फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : स्कॉर्पियो पलटने से चार दोस्तों की मौत, पांच घायल

फतेहपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बडौरी टोल प्लाजा के पास बुधवार भोर पहर एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब अनियंत्रित स्कॉर्पियो हाइवे से पलटकर पास के तालाब में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार सभी दोस्त कानपुर से एक विवाह समारोह में शामिल होकर प्रयागराज लौट रहे थे। वाहन में कुल नौ लोग सवार थे। रास्ते में चालक को झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और तालाब में समा गई।

स्थानीय लोगों की मदद से कार के शीशे तोड़कर पांच लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान साहिल गुप्ता, शिवम, रितेश उर्फ ननकी और राहुल केसरवानी निवासी प्रयागराज के रूप में हुई है। घायलों में महेश केसरवानी, नीरज, राहुल गुप्ता, शालू और सुमित शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही एएसपी महेंद्र पाल और सीओ प्रगति यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने गाड़ी को तालाब से बाहर निकलवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों में हादसे की खबर से कोहराम मचा हुआ है। बताते हैं कि सभी दोस्त गौतम पाल की लव मैरिज में शामिल होने के लिए प्रयागराज से कानपुर गए थे जहां से वापस भोर पहर प्रयागराज लौटते समय हादसा हुआ।

यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें