
Bihar Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गर्माहट तेज हो गई है, खासकर सीटों के बंटवारे को लेकर हलचल मची हुई है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अभी तक स्पष्ट रूप से सीटों का बंटवारा नहीं किया है, जिसके चलते दिल्ली से लेकर पटना तक विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं।
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर सभी की निगाहें विशेष रूप से एलजेपी नेता रामविलास के पुत्र चिराग पासवान पर टिकी हैं। मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर जब चिराग पासवान पहुंचे, तो मीडिया ने उनके सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।
मीडियाकर्मियों द्वारा सीटों को लेकर पूछे गए सवालों पर चिराग पासवान ने कहा, “अरे प्रभु, इंतजार कीजिए ना। अभी बहुत शुरुआती दौर में बातचीत हो रही है। सही समय पर इसकी भी जानकारी दी जाएगी। जब तक बातें फाइनल नहीं हो जातीं, तब तक कुछ बताने का मतलब नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “जब तक बातें तय नहीं हो जातीं, हम क्या बताएं।” बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में अभी कई पेंच फंसे हुए हैं, और सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी के बीच लगातार बातचीत जारी है।
चिराग पासवान आज खगड़िया पहुंचेंगे, जहां वे अपने पैतृक गांव शहरबन्नी जाएंगे और अपने पिता एवं लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बिहार में विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा पहला 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बार दोनों गठबंधन एनडीए और महागठबंधन अपने अपने जीत के लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में हैं, और सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है।