मुजाहिदीन आर्मी के निशाने पर थे दो हिन्दू धर्मगुरू….हो सकती है हथियारों की बरामदगी

लखनऊ। हिंसा के जरिये राजनैतिक अस्थिरता फैलाने का षडयंत्र रच रही मुजाहिदीन आर्मी गैंग ने रिमांड के दौरान दो हिन्दू धर्मगुरूओं के निशाने पर होने की बात स्वीकार कर ली है। एटीएस ने रिमांड के दौरान गैंग के सरगना मो.रजा,सफील सलमानी,अकमल रजा,मोहम्मद तौसीफ,कासिम अली से पूंछताछ की।

एटीएस सूत्रों के अनुसार पूंछतांछ में मुजाहिदीन आर्मी ने कई अहम राज उगले हैं जिनमें मुजाहिदीन आर्मी के पास हथियारों का होना भी है। एटीएस जल्द ही इन हथियारों को बरामद कर सकती है। एटीएस मुजाहिदीन आर्मी के पास से बरामद हुए मोबाइल फोन की भी फोरेंसिंक जांच करवा सकती है। इसके साथ ही मुजाहिदीन आर्मी के सभी सदस्यों को सरगना के साथ आमने-सामने बैठाकर पूंछताछ में काफी कुछ एटीएस को हासिल हुआ है जिसमें दो हिन्दू धर्मगुरू भी हैं जिन पर मुजाहिदीन आर्मी हमले की फिराक में थी। मोबाइल फोन से भी एटीएस को अहम सुराग मिले है जिससे कि मुजाहिदीन आर्मी को दूसरे देशों से फंडिंग के सबूत भी मिले हैं। एटीएस हिन्दू धर्मगुरूओं पर हमला करने वाले और गैंग के अन्य सदस्यों की धरपकड जल्द ही तेज कर सकती है। इनके मददगारों को पकड़ने के लिए एटीएस दबिश देने की तैयारी कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें