‘थामा’ पर आयुष्मान खुराना ने शेयर किए अपने अनुभव

New Delhi : मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एक और जबरदस्त फिल्म जुड़ने जा रही है। ‘स्त्री’, ‘रूही’, ‘भेड़िया’ और ‘मुनज्या’ जैसी सफल फिल्मों के बाद अब बारी है ‘थामा’ की। यह फिल्म इस दिवाली, 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जबकि इसे दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है।

दिवाली पर पहली बार आयुष्मान की फिल्म रिलीज

आयुष्मान खुराना इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनके लिए यह फिल्म कई मायनों में खास है, क्योंकि यह पहली बार है जब उनकी कोई फिल्म दिवाली के त्योहार पर रिलीज हो रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा, “मैं ‘थामा’ के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। दिवाली पर पहली बार मेरी फिल्म रिलीज हो रही है। हम रॉक करने वाले हैं।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और उनके फैंस फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

स्टारकास्ट में दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी

‘थामा’ में आयुष्मान और रश्मिका के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। इन दोनों कलाकारों की मौजूदगी फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा का स्तर और बढ़ाने वाली है। फिल्म का म्यूजिक भी चर्चा में है। खासकर नोरा फतेही का डांस नंबर ‘दिलबर की आंखों का’, जो मंगलवार को रिलीज हुआ। इस गाने ने यूट्यूब पर कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ बटोर लिए और दर्शकों से पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला।

हॉरर और ह्यूमर का शानदार मिश्रण

‘थामा’ को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म डर और हंसी का ऐसा कॉम्बिनेशन होगी, जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे। मैडॉक फिल्म्स की पहचान ही हॉरर कॉमेडी शैली को नए स्तर पर ले जाने की रही है, और ‘थामा’ इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करेगी। फिल्म ट्रेड सर्कल्स में पहले से ही चर्चा है कि ‘थामा’ इस साल की सबसे बड़ी फेस्टिव रिलीज साबित हो सकती है। दिवाली वीकेंड पर रिलीज होने वाली यह फिल्म पारिवारिक दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे कलाकारों से सजी ‘थामा’ में हंसी, डर, म्यूजिक और सरप्राइज का पूरा पैकेज होने जा रहा है। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका कर पाती है या नहीं।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें