
लोक गायिका मैथिली ठाकुर के बिहार विधानसभा चुनाव में कदम रखने की खबरों पर उनके पिता रमेश ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बेटी का राजनीति में आना अच्छा और उत्साहवर्धक है। रमेश ठाकुर ने एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में अब विकास हुआ है और स्थिति सुधरी है। उन्होंने यह भी कहा कि स्किल्ड लोग बिहार लौटकर राज्य के लिए काम करें।
रमेश ठाकुर ने पलायन का दर्द साझा करते हुए बताया कि वे 1995 में बिहार छोड़ गए थे। उन्होंने कहा, “जब बिहार से पलायन शुरू हुआ था तो पहले बैच के पलायनकर्ता हमलोग हैं। तब से जो निकले हैं, अभी तक बाहर ही हैं।” उन्होंने लालू यादव के शासन की आलोचना करते हुए कहा, “बिहार में सब कुछ ठीक था, लेकिन लालू यादव के सत्ता में आते ही गड़बड़ी शुरू हो गई। ब्राह्मणों पर हमले होने लगे थे और खेतों पर कब्जा होने लगा। तब हमलोगों को परेशानी हुई और हम बाहर चले गए।”
वहीं मैथिली ठाकुर ने कहा कि वे आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं राजनीति करने या खेल खेलने नहीं आ रही हूं, मेरा लक्ष्य बदलाव लाने के लिए पावर हासिल करना है। मैं अपने गांव और क्षेत्र की सेवा करना चाहती हूं।”
मैथिली ने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है और अगले पांच साल राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि युवाओं और महिलाओं को आगे लाना होगा, ताकि उनकी सोच और टेक्निकल एडवांसमेंट से राज्य में सुधार हो। उन्होंने जनता से समर्थन और आशीर्वाद की अपील की।