Jalaun : प्रशासन सतर्क, किसानों को उर्वरक मिल रहा पारदर्शी और सुगम तरीके से

Jalaun : जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार जनपद की सभी सहकारी समितियों में किसानों को पारदर्शी और सुगम तरीके से उर्वरक वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

उपजिलाधिकारी राकेश सौनी (माधौगढ़), जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव तथा एआर कोऑपरेटिव ने संयुक्त रूप से रामपुरा, सिद्धपुर आदि सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार (कालपी) ने कदौरा क्षेत्र की सहकारी समितियों का निरीक्षण करते हुए भंडारण एवं वितरण व्यवस्था की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध पाए गए। अधिकारियों ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और यह सुनिश्चित किया कि उन्हें समय पर उचित दरों पर उर्वरक प्राप्त हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि किसानों को किसी भी स्तर पर उर्वरक संकट का सामना न करना पड़े। सभी उपजिलाधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाए रखें।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें