2027 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? एबी डिविलियर्स के बयान से विश्व क्रिकेट हैरान

वनडे कप्तानी में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को बनाया गया है। इस फैसले पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपनी राय दी है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस दौरे पर भारत वनडे और टी20 सीरीज खेलेगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। हालांकि, दोनों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और टेस्ट से भी संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी छिन गई। इसके बाद वनडे से भी उनके रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई थीं।

एबी डिविलियर्स ने कहा कि अगले वर्ल्ड कप में विराट और रोहित के खेलने की कोई गारंटी नहीं है। यही वजह हो सकती है कि शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाया गया। डिविलियर्स के मुताबिक, इस समय टीम के पास एक युवा लीडर है, जो बेहतर फॉर्म में है।

डिविलियर्स ने यह भी कहा कि शुभमन गिल को दो अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है, जिससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि आगे क्या होगा, यह फॉर्म और खिलाड़ियों के खेल जारी रखने पर निर्भर करेगा। 2027 के वर्ल्ड कप तक अभी काफी समय बाकी है, इसलिए भविष्य का अनुमान लगाना मुश्किल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें