Mirzapur : राष्ट्र को सशक्त बनाने वाला सांस्कृतिक संगठन है आरएसएस- कौशल किशोर

  • शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन
  • 0 राष्ट्रभक्ति भावना से गूंज उठा पड़री बाजार

Padri, Mirzapur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एवं विजयादशमी महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को पड़री बाजार स्थित रामलीला मैदान में संघ की परंपरा, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा का भव्य प्रदर्शन हुआ। स्वयंसेवकों ने गणवेश में सुसज्जित होकर एक अनुशासित पथ संचलन निकाला, जिससे पूरा पड़री बाजार राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम् गान के साथ किया गया। विंध्याचल विभाग प्रचारक कौशल किशोर ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना उस समय हुई थी, जब हिंदू समाज जातिगत विभाजन और उपेक्षा के दौर से गुजर रहा था। संघ ने समाज में एकात्मता, समरसता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का भाव जगाया। उन्होंने कहा कि संघ कोई सत्ता या राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र को सशक्त बनाने वाला सांस्कृतिक संगठन है, जिसने अपने कार्यों से समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का कार्य किया है।

जिला प्रचारक आलोक ने बताया कि संघ की शाखाओं से निकले स्वयंसेवक आज विश्व हिंदू परिषद, वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, दुर्गा वाहिनी जैसे संगठनों के माध्यम से राष्ट्रसेवा में समर्पित हैं। पथ संचलन रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर लगभग एक किलोमीटर की परिधि में पड़री बाजार तक निकाला गया। पंक्तिबद्ध स्वयंसेवकों के कदमों की ताल और ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय श्रीराम’ के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रुतिभूषण मिश्रा ने की। पथ संचलन कार्यक्रम में खंड संघचालक हरि नारायण जी, जिला कार्यवाह अजित कुमार, जिला घुमंतू जाति प्रमुख शिवहरि अग्रहरी, सिद्धार्थ उर्फ महावीर सिंह, खंड कार्यवाह शुभम केशरी, संदीप अग्रहरी उर्फ राहुल अग्रहरी, मुकेश कुमार, राजेश कुमार सोनकर, कृष्ण कुमार अग्रहरी, शिवलाल अग्रहरी, मंडल अध्यक्ष अशोक मौर्य, महेश त्रिपाठी, दिनेश अग्रहरी समेत संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें