Prayagraj : महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भक्ति और संस्कृति का संगम

Prayagraj : संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश और जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में तीरथराज प्रयागराज स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि जयंती का भव्य आयोजन श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भक्ति, संस्कृति और साहित्य का अनूठा संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीता सिंह, सीडीपीओ कौड़िहार सुरेंद्र यादव, प्राविधिक सहायक संस्कृति अधिकारी हरिश्चंद्र दुबे और भजन गायक सुभाष विश्वकर्मा ने महर्षि वाल्मीकि रामायण पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन से किया। इसके बाद वाल्मीकि पाठ का शुभारंभ हुआ, जो लगातार आठ घंटे तक चला। तत्पश्चात रामायण, हनुमान चालीसा, वाल्मीकि चालीसा और भजन माला की मनोहारी प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

लोक गायक सुभाष विश्वकर्मा की प्रस्तुति “रोम-रोम में राम” पर श्रोतागण झूम उठे। ढोलक और हारमोनियम की मधुर धुनों ने माहौल को और भी भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में सुषमा विश्वकर्मा, राम प्रसाद, लालमणि मुरगुला, रामदेव पटेल और कमलेश की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का संचालन हरिश्चंद्र दुबे ने किया। इस अवसर पर लोक गायक और कवि वेदानंद ‘वेद’ सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, कलाकार और भक्त उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें