Ghazipur : 25 केंद्रों पर होगी लोक सेवा आयोग की परीक्षा

  • 12 अक्टूबर को दो पालियों में 10872 अभ्यर्थी देगे परीक्षा
  • 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 25 स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट की गई तैनात
  • डीएम ने कहा परीक्षा की सुचिता भंग करने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

Ghazipur : जिलाधिकारी ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 25 परीक्षा केंद्रों पर 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की हुयी तैनाती  जिलाधिकारी, अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 दिनांक 12 अक्टूबर, 2025 (रविवार) को दो सत्रों में सम्पन्न कराने एवं उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन किये जाने तथा परीक्षा को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सकुशल, नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक पलिस लाईन सभागार कक्ष मे सम्पन्न हुयी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 की परीक्षा को पूरी जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित उपस्थित सभी केन्द्र व्यवस्थापकों/सह केंद्र व्यवस्थापकों को समयबद्धता एवं निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश देते हुये कहा कि सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण करते हुये परीक्षा केन्द्रों के अप्रोच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई आदि का सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रश्नपत्र/ओएमआर शीट के गोपनीय बण्डल को निर्धारित समय पर ट्रेजरी के डबललाक से प्राप्त करते हुये परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध करायेंगे तथा सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक गोपनीय बण्डलों को प्राप्त कर वीडीयोग्राफी कराते हुये कक्ष निरीक्षकों को उपलब्ध करायेंगे। पूरी प्रक्रिया के दौरान परीक्षा की संवेदनशीलता को बरकरार रखते हुये समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। इसमे किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये। परीक्षा की सुचिता भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर एफ.आई.आर. दर्ज कराया जायेगा।

परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुये अपर जिलाधिकारी वि0/रा ने उपस्थित सभी अधिकारियों को परीक्षा के दिन की सुबह से लेकर शाम तक की समस्त गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखने का निर्देश देते हुये बिन्दुवार विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि परीक्षा जनपद के 25 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। जिसके लिये कुल 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 04 सुपर जोनल मजिस्टेट, 08 जोनल मजिस्टेट, 25 केन्द्र व्यवस्थापनक एवं 25 सह केन्द्र व्यवस्थापक तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 25 केन्द्रों पर परीक्षा दिनांक 12 अक्टूबर, 2025 (रविवार) को दो सत्रों में (पूर्वाह्न 09.30 बजे से पूर्वाहन 11.30 बजे तक व अपराह्न 02.30 बजे से अपराह्न 04.30 बजे तक) आयोजित होगी जिसमें कुल 10872 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगाए गए समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्टेट, सुपर जोनल मजिस्टेट,  केंद्र व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा 2025 के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक, आयोग के नामित अधिकारी, सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक/सह केंद्र व्यवस्थापक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें