सरकार गुड गवर्नेंस देगी, तो इसका फायदा जनता को होगा- बोले पूूूर्व CM अशोक गहलोत

जयपुर : पूूूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी सरकार के खिलाफ नहीं हैं। सरकार का फायदा जनता को मिले। सरकार जनता के लिए काम करे। क्योंकि, अगर सरकार गुड गवर्नेंस देगी, सुशासन देगी तो इसका फायदा जनता को होगा। सरकार को पांच साल शासन करना है। क्योंकि हम विपक्ष में हैं, जनता का फायदा देखना हमारा फ़र्ज़ बनता है इसलिए हम बार-बार इनकी कमियों को बताते हैं।

गहलोत मंगलवार को पूर्व मंत्री भरत सिंह के अंतिम संस्कार में कोटा जाते समय टोंक बाइपास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एसएमएस अस्‍पताल में हुए अग्निकांड पर अशोक गहलोत ने चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि लीपापोती करने के लिए पांच-सात लोगों की कमेटी बनाने से कुछ नहीं होगा। अस्पताल में आग लगने के कारणों की जांच के लिए न्‍यायिक आयोग का गठन कर जांच होनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसा हादसा दोबारा नहीं हो। उन्‍होंने कहा, अगर कोई आयोग बैठता है तो खाली इस घटना की जांच नहीं होती। घटना के कारण क्या रहे हैं, कहां लापरवाही हुई है, क्यों ऐसी घटना होती है, संभावनाएं क्या होती हैं, कैसे संभावना समाप्त हो सकती है, क्या क्या कदम उठाने चाहिए सब बातों की जांच होती है। जब जांच होती है तो अस्पताल के अंदर फ्यूचर में घटना नहीं हो, ये भी उसके अंदर रिपोर्ट आती है। इसलिए मैंने कहा कि आप ये लीपापोती वाली जांच करवा रहे हो, पांच सात लोगों की कमेटी बना दी, सात दिन रिपोर्ट दो, रिपोर्ट दे देंगे और बात खत्म हो जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद आप दो चार लोगों को सस्पेंड कर दोगे। मैंने लॉन्गटर्म के लिए कहा था कि आप न्यायिक जांच बिठाओ, जिससे चाहे स्कूल हो अस्पताल हो, जो भी शिकायत आ रही है, उसकी रिपोर्ट भी तैयार हो औा सख्‍त कदम उठाए जांए साथ के अंदर, यही मेरा मानना है।

अंता विधानसभा सीट पर उप-चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी काे लेकर गहलाेत ने कहा कि आलाकमान एक-दो दिन में तय कर देगा। हम अंता का चुनाव जीतेंगे। टिकट का फैसला जल्द होगा। प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आ रहे हैं, एक दो दिन में ही फैसला होगा। पहले प्रमोद जैन प्रत्याशी थे, अब कौन होगा इसका फैसला जल्द करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें