रॉक फॉस्फेट की फर्जी आपूर्ति से किया 71 लाख का गबन, ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार

Lucknow : मेसर्स अवध फर्टिलाइजर लि. द्वारा रॉक फॉस्फेट की फर्जी आपूर्ति दिखाकर भारत सरकार से 71,85,600 रूपये का अनुदान लेकर गबन कर लिया। अनुदान गबन किये जाने के मास्टरमांइड राजकुमार मित्तल को ईओडब्ल्यू की टीम ने धर दबोचा।

मेसर्स अवध फर्टिलाइजर लि.द्वारा रॉक फॉस्फेट के क्रय एवं सिंगल सुपर फॉस्फेट की बिक्री दर्शाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ठगों ने अनुदान हासिल कर लिया। ठगों के मुखिया अभियुक्त राजकुमार मित्तल पुत्र गोविन्द राम मित्तल निवासी नेहरू नगर गाजियाबाद ने अपने साथियों समेत हासिल 71,85,600रूपये के अनुदान को गबन करके फरार हो गये। गबन के बाद थाना मोतीपुर,बहराइच पर प्रशासन ने मुकदमा पंजीकृत कराया। ईओडब्लू की विवेचना से मेसर्स अवध फर्टिलाइजर लि. मिहिरपुरवा,बहराइच के निदेशक सहित कुल 13 अभियुक्तों को दोषी पाया गया ।

अभियुक्त राजकुमार मित्तल पुत्र गोविन्द राम मित्तल निवासी नेहरू नगर, गाजियाबाद की गिरफ्तारी के लिए ईओडब्लू की टीम द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे किन्तु अभियुक्त राजकुमार मित्तल गिरफ्तारी से बचने के लिए निरन्तर फरार चल रहा था ।

ईओडब्लू लखनऊ टीम द्वारा अभियुक्त राजकुमार मित्तल पुत्र गोविन्द राम मित्तल को सोसायटी ईको विलेज ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर थाना क्षेत्र विसरख कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें