Siddharthnagar : जीएसटी की दरों में कमी से समाज के सभी वर्गों में खुशी- श्याम धनी राही

Siddharthnagar : उसका नगर पंचायत सभागार में आत्मनिर्भर भारत और NextGenGST के विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें शामिल होकर अपने विचार व्यक्त करते हुए सदर विधायक श्याम धनी राही ने व्यापारियों एवं आम लोगों से भेंट कर जीएसटी की घटी दरों के लाभ के बारे में फीडबैक लिया। श्री राही ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों का नया दौर शुरू हुआ है। जीएसटी की दरों में कमी से समाज के सभी वर्गों के जीवन को खुशहाल बनाने की ऐतिहासिक पहल हुई है। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी की नई दरों से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने व्यापारियों से जीएसटी की घटी दरों के बारे में ग्राहकों को पूरी जानकारी देने का आग्रह भी किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला प्रभारी महाराजगंज राम जियावन मौर्या ने कहा कि स्वदेशी सामान अपनाने से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, स्वदेशी उत्पादों और कामगारों को समर्थन मिलेगा, जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही, उन्होंने उसका बाजार में व्यापारियों से मिलकर जीएसटी के बारे में संवाद किया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, जिला संयोजक दीपक मौर्या, घनश्याम मिश्रा, जिला पदाधिकारी सच्चिदानंद चतुर्वेदी, सतेंद्र पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष राजेश आर्या, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकमल सहित उसका बाजार के सम्मानित व्यापारी बंधु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें