Lucknow : चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, मतदाताओं की सूची तैयार करने के दिए निर्देश

लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उप्र अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, लखनऊ में प्रदेश के (प्रयाग, पूर्वांचल एवं अवध जोन) के जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्षों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अवध जोन के प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, प्रयाग जोन के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल मुख्य रूप से शामिल रहे।


बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति और संगठन सृजन कार्य की समीक्षा की गई। इसके साथ ही आगामी स्नातक/शिक्षक विधान परिषद चुनाव तथा विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों तथा जनता से जुड़े मुद्दों पर पार्टी की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सभी जिला/शहर अध्यक्षों को पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूत बनाने के निर्देश दिए। बैठक में 2026 में होने वाले स्नातक/शिक्षक विधान परिषद के चुनाव हेतु प्रथम चरण में पूरे प्रदेश में 2 लाख 25 हजार (सवा दो लाख) मतदाता बनाने के लिए जिला/शहर अध्यक्षों को अपने जनपद में वोटर फार्म भरवाकर अधिक से अधिक वोटर बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए हमारे पास समय कम बचा है और उससे से भी महत्वपूर्ण यह है कि स्नातक/शिक्षक विधान परिषद चुनाव होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। चुनाव को गंभीरता लेते हुए आप लोगों को शिक्षकों, छात्रों और बुद्धिजीवी वर्ग के बीच जाकर उनसे सक्रिय संवाद स्थापित करना होगा। उन्हें विश्वास दिलाते हुए आश्वस्त करना होगा कि कांग्रेस पार्टी सदैव से ही शिक्षकों के अधिकारों, शिक्षा व्यवस्था की मजबूती और बेरोजगारी के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
अजय राय ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं की सूची तैयार करें और उसकी समीक्षा करें, संपर्क अभियान चलाएं, और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाने के लिए पूरी तत्परता से जुट जाएं। श्री राय ने कहा कि पार्टी के इस चुनाव में जीत हासिल करने के पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभाते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए चुनाव में अपनी ताकत झोंकनी हेागी।


भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत के चलते चुनावों में हो रही धांधली के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम बैठक में निर्णय लिया गया कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान के तहत उत्तर प्रदेश से भी 49 लाख हस्ताक्षर करा कर दिल्ली भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें