
लखनऊ। डीसीपी पूर्वी की क्राइम-सर्विलांस टीम और गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चेन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मंगलवार को पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लूट की सोने की चेन तथा 49,000 रुपए नकद बरामद किए।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बीते 28 सितंबर और 6 अक्टूबर 2025 को गोमतीनगर के डॉ. सौम्येन्द्र विक्रम सिंह और हीरालाल यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन छीन ली। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत लुटेरों को पकड़ने के निर्देश दिए थे।
मुखबिर की सूचना पर क्राइम-सर्विलांस टीम और गोमतीनगर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम मजहर (ठाकुरगंज, हरदोई रोड) और फैसल (वजीरबाग, सआदतगंज) बताया। पुलिस के अनुसार ये दोनों शातिर अपराधी हैं और गिट्टी-मौरंग के कारोबार और ओला सेवा के बहाने लूटपाट जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जांच जारी है। पुलिस टीम की इस सफलता पर डीसीपी ने टीम को 10,000 रुपए इनाम देने की घोषणा भी की।