
- -बसपा और बहनजी के प्रति लगाव से विपक्षी दलों को चौंकायेगा प्रदेशव्यापी कार्यक्रम
Lucknow : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर राजधानी के पुरानी जेल स्व.कांशीराम ईकोगार्डेन पर आ रही बसपा सर्मथकों की भीड़ विपक्षी पार्टियों को चौंका सकती है। अपने ही रिकार्ड तोडने वाली बसपा इस बार भी अपना पिछला रिकार्ड तोड़ सकती है। प्रदेश में लगभग चौदह वर्षों के बाद बसपा लाखों की भीड़ का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
बसपा का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम या यूं कहें कि महारैली में न तो चुनावी भीड़ होगी और न ही प्रत्याशियों द्वारा जमा की गयी टिकट के चाह की भीड़ और न ही सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर लायी गयी समर्थकों की अपार भीड़ होगी । इस महारैली में सिर्फ बसपा के संकट के समय के सच्चे आम सर्मथक ही नजर आयेंगे जिन पर बसपा और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को गर्व है।
बहुजन समाज पार्टी सत्ता जाने के बाद से लगातार अपने आगे बढ़ने और अपना राजनैतिक कद बढाने का प्रयास करती रही है। सफलता मिले या असफलता बसपा ने अपने प्रयास किये। बसपा के सर्मथक भी सत्ता जाने के बाद यह सोचने लगे कि अब बसपा के लिए राह थोड़ी मुश्किल है लेकिन बसपा के सच्चे सर्मथकों ने न तो कभी बसपा छोड़ी और न कभी बसपा प्रमुख के फैसलों का विरोध किया। बसपा के सर्मथकों ने अपने चीफ के हर निर्देश को पूरी तत्परता से माना। बसपा के सच्चे समर्थक जीत या हार के बिना अपने को बसपा के प्रति समर्पित करते रहे हैं। बसपा प्रमुख ने भी बसपा की लगातार हार और समर्थकों की कम होती भीड़ की अफवाह को रोकने और बसपा की मजबूती के प्रति संदेश देने के लिए कांशीराम पुण्यतिथि को चुना और प्रदेशव्यापी कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी।
इस कार्यक्रम या महारैली के जरिये बसपा अपने मजबूत वोटबैंक का एहसास सभी दलों को करायेगी। बसपा की इस महारैली को लेकर विपक्षी पार्टियों की नजर इस रैली पर है। बसपा कार्यकर्ताओं के अनुसार इस महारैली में लगभग बीस लाख समर्थकों के आने की संभावना है। समर्थकों के आने और उनके रहने की व्यवस्था रमाबाई रैली स्थल पर की गयी है। बसपा पदाधिकारियों का मानना है कि बसपा के पिछले सभी रिकार्ड ये रैली तोड़ देगी। बसपा रैली की सफलता के लिए बसपा ने अपने पुराने विश्वासपात्रों बाबू मुनकाद अली,सूरज सिंह जाटव,अखिलेश अम्बेडकर,घनश्याम खरवार,नौशाद अली,विजय गौतम,शैलेन्द्र बौद्व को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
बसपा की रैली को लेकर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दैनिक भास्कर को बताया कि हमारे पास सिर्फ कार्यकर्ताओं का उत्साह है और बसपा ने न तो ट्रेन बुक की है और न ही बसपा ने बसों की व्यवस्था की है। कांशीराम ईको गार्डेन तक आने और खाने की व्यवस्था बसपा कार्यकर्ता खुद ही करेंगे। बसपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से साफ कहा गया है कि रात का खाना खाकर आयें और अपने साथ लईया चना और गुड़ लेकर आयें। सुबह इसी का नाश्ता करें और अपने श्रृद्वा सुमन अर्पित करने के बाद बहन जी को सुनकर वापस जायें। कार्यकर्ताओं और सर्मथकों के लिए इस बार न तो विधायक और न ही सांसद मिलेंगे और न ही सरकार का सहारा होगा।
इस कार्यक्रम में जो भी आयेगा वह बसपा का सच्चा सर्मथक होगा। कार्यक्रम स्थल पर बीते चार पांच वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा था जिसकारण कार्यक्रम तो हो रहा था लेकिन प्रदेशव्यापी नहीं हो पा रहा था।
बसपा खत्म हो गयी या समाप्त हो गयी इसका मिथक यह विशाल रैली तोड़ देगी। कितने लाख समर्थक आयेंगे इसका अंदाजा भी लगा पाना अभी संभव नहीं है लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि बसपा रैली के मामले में अपने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ देगी।
यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी