Maharajganj : मिल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भास्कर ब्यूरो

  • दूसरे मिलर ने ट्रेडमार्क का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप।

Sinduria, Maharajganj : ट्रेडमार्क का दुरुपयोग करने समेत कई धाराओं में स्थानीय पुलिस ने सोमवार की देर शाम को वैभव लक्ष्मी सर्टिक्स राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एवं अन्य प्रतिष्ठान के अन्य संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

उल्लेखनीय है कि बस्ती जनपद निवासी ऋषि अग्रवाल ने रविवार को पुलिस अधीक्षक एवं स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके अन्नपूर्ति ट्रेडमार्क का दुरुपयोग करके वैभव लक्ष्मी सर्टिक्स राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड बड़हारामीर निकट कंचनपुर अपने साथ अन्य व्यक्तियों को सम्मिलित कर उनके जैसे ही अन्य प्रतिष्ठान हम प्रार्थी के अन्न पूर्ति ब्रांड की कूट रचना करके विक्रेताओं को धोखा देने को उद्देश्य से खराब गुणवत्ता का सड़ा गला चावल हमारे ब्रांड की बनी बोरियों में पैक करके विभिन्न व्यक्तियों को बेच रहे हैं।

शिकायत के क्रम में सिन्दुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के द्वारा मंडी निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा एवं श्याम नंदन साहनी, उप निरीक्षक रणविजय वर्मा की टीम बनाकर मिल में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 10931 खाली बोरी अन्नपूर्ति ब्रांड के पाये गये। उसके बाद पुलिस सोमवार की देर शाम को कॉपीराइट एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ली और आगे की कार्रवाई में जुट गयी। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सिन्दुरिया राजकुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर शिकायत का संज्ञान लेकर मिल में मंडी निरीक्षक के साथ छापेमारी की गयी थी।

छापेमारी के दौरान अन्नपूर्ति ट्रेडमार्क के 10931 डुल्पीकेट पैकिंग के खाली बोरे पाये गये। पुलिस ने शिकायतकर्ता के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें