Kannauj : दो घरों में लाखों की चोरी से फैली दहशत, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में चोरों ने करीब 6 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया।

कोतवाली क्षेत्र के चौकी सराय प्रयाग के गांव पलटे पुरवा निवासी श्री कृष्ण ने बताया कि रात में गांव का ही एक युवक घर में घुसकर कमरे में रखे बक्से तोड़कर करीब तीन लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर गया। इस दौरान परिजन घर के बाहर सो रहे थे। खटपट की आवाज सुनकर आंख खुली और देखा तो गांव का ही एक युवक जेवरात चुराकर भाग रहा था। उन्होंने मामले की सूचना सराय प्रयाग चौकी को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

वहीं, एक अन्य घटना में ग्राम महोना निवासी रामगोपाल ने बताया कि 30 सितम्बर की रात गांव का ही एक युवक अंधेरे में छिपा बैठा और रात में बक्से खोलकर तीन लाख से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी किए गए जेवरात उसने फर्रुखाबाद में एक दुकानदार को बेच दिए। रामगोपाल ने बताया कि मामले की सूचना रामाआश्रम पुलिस चौकी को दी गई, लेकिन वहां और कोतवाली में प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया। इसके बाद उन्होंने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें