
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नया सरकारी आवास मिल गया है। मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लगभग एक साल बाद अदालत के आदेश पर उन्हें यह बंगला आवंटित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते केजरीवाल को सरकारी आवास का अधिकार है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने अदालत में याचिका दायर की थी, जिसके बाद न्यायालय ने सरकार को उन्हें आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल को 95, लोधी एस्टेट स्थित टाइप-VII बंगला आवंटित किया गया है। वह जल्द ही अपने परिवार के साथ इसी आवास में शिफ्ट होंगे।
इससे पहले पार्टी ने केंद्र सरकार से 35, लोधी एस्टेट स्थित बंगला मांगा था, जिसका पहले इस्तेमाल मायावती करती थीं, लेकिन वह जुलाई में ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को आवंटित कर दिया गया था।