
Pakistan : बलूचिस्तान में फिर से जाफर एक्सप्रेस पर हमला हुआ है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। यह हमला सिंध के सुल्तानकोट के पास एक रिमोट-कंट्रोल आईईडी विस्फोट के माध्यम से किया गया, जिसमें ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस, जो खैबर-पख्तूनख्वा के पेशावर से बलूचिस्तान के क्वेटा जा रही थी, इस घटना का शिकार बनी।
यह हमला बलूच स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय बलूच रिपब्लिक गार्ड्स (BRG) ने स्वीकार किया है। उनके प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि, “हम शिकारपुर-बीआरजी में जाफर एक्सप्रेस पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं। आज, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सुल्तान कोट के बीच रिमोट-ड्राइव्ड आईईडी विस्फोट कर ट्रेन को निशाना बनाया।” उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले का मकसद पाकिस्तान की सेना के जवानों को निशाना बनाना था, जो उस समय ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।
यह पहली बार नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया हो। इस साल मार्च से लेकर अब तक यह ट्रेन कई बार आतंकियों के निशाने पर आई है। 24 सितंबर को मस्तुंग के स्पिजेंड इलाके में हुए हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
इस साल की शुरुआत में, बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की मजीद ब्रिगेड ने अगवा कर लिया था, जिसमें 400 से ज्यादा यात्री बंधक थे। 11 मार्च को बोलन दर्रे के ढाबर इलाके में पटरी उड़ा दी गई थी, जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा था। सुरक्षा बलों ने पुष्टि की थी कि सुरंग संख्या 8 के पास हमला हुआ था। इस दौरान बीएलए ने दावा किया कि उनके कब्जे में 20 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को मार गिराया गया है।
बलूचिस्तान में स्वतंत्रता संग्राम और पाकिस्तान सेना के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। इस बार का हमला क्षेत्र में अस्थिरता का संकेत है और सेना व सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवालिया निशान खड़ा करता है। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल करने के लिए सरकार और संबंधित एजेंसियों को कड़ी कार्रवाई करनी होगी।
यह भी पढ़े : Bihar Election : ’25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’, बिहार चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा का नया नारा