Bahraich : मनोना धाम से लौटती यात्रियों से भरी बस पलटी, 25 घायल

Bahraich : मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर नैनीहा जंगल के पास स्थित जनता ढाबा के समीप एक बड़ी दुर्घटना हो गई। भिनगा से मनोना धाम गए यात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 25 यात्री घायल हो गए। बस में कुल 70 यात्री सवार थे।

ढाबे पर काम कर रहे लोगों ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों की जान बचाई। उन्होंने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोतीपुर भेजा। घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक जनार्दन गिरी, उपनिरीक्षक विश्वनाथ चौरसिया और मोतीपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मिहीपुरवा, बहराइच, भिनगा, श्रावस्ती, भरता, बेलवरिया गांव और सिविल लाइन क्षेत्र के लगभग 70 तीर्थ यात्री, बच्चों सहित बस में सवार थे। यह बस मनोना धाम, बरेली से दर्शन कराकर वापस लौट रही थी। खपरा चौकी के आगे जंगल के अंतिम छोर पर जनता ढाबा के पास नानपारा से लखीमपुर की ओर जा रहे एक भारी वाहन (ट्रक) ने बस को कट मार दिया। इससे बस सड़क के किनारे स्थित जनता ढाबा पर पलट गई।

संयोग से बस बिजली के खंभे से नहीं टकराई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि हाइवे के किनारे से 11,000 वोल्ट की लाइन गुजर रही है। बस खंभे से टकराने से बच गई, जिससे सभी यात्री सुरक्षित रहे, हालांकि करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए।

ढाबे पर मौजूद स्टाफ, कर्मचारी और कारीगरों ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोतीपुर भेजा, जहां उनका उपचार किया गया।

घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका उपचार जारी है। बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। तीर्थ यात्रियों को ले जाने वाले एजेंट चिंताराम ने बताया कि दूसरी बस की व्यवस्था की जा रही है, जिससे सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

घायलों में उर्मिला पत्नी मोची, 55 वर्ष, सूरज पुत्र मोची, 26 वर्ष, अहमतून पत्नी इमाम अली, सुदामा पुत्र राजू, चिल्लर पुत्र छतर, श्यामकली पत्नी बेचू, हमीदा पत्नी नन्हूं, सलीम पुत्र साबिर अली, द्वारिका पुत्र पंचम, नन्हूं पुत्र हसमत, लालू चौहान पुत्र रामदेव, राजरानी पत्नी राजकुमार सहित करीब 25 लोग घायल हुए।

दुर्घटनाग्रस्त बस संख्या UP 17 T 0993 के ड्राइवर और कंडक्टर घटना के बाद फरार हो गए। बस की हालत बेहद खराब बताई जा रही है। बस पर अभय टूरिस्ट बस सेवा, बख्शीपुरा, बहराइच अंकित है। यह जांच का विषय है कि इतनी खराब स्थिति वाली बस को लंबी दूरी का परमिट कैसे मिला।

पुलिस की तत्परता से बस को कट मारने वाले कंटेनर को पकड़ लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और आवागमन बहाल कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें