
Bihar News : बिहार में पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब तूल पकड़ रहा है। पहले यह दोनों का निजी मामला माना जा रहा था, लेकिन रविवार को हुई घटना के बाद यह मामला पूरी तरह से सार्वजनिक हो गया है। सोमवार को रोहतास में पवन सिंह का विरोध करते हुए उनके पुतले दहन किए गए और जनता से ज्योति सिंह का समर्थन करने की अपील की गई है।
दरअसल, शनिवार को ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि वह अपने पति पवन सिंह से मिलने लखनऊ जा रही हैं। रविवार को वह उनके लखनऊ स्थित आवास पहुंचीं, जहां पहले से पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने उन्हें थाना चलने का निर्देश दिया, जिसको लेकर भारी हंगामा हुआ।
ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया लाइव वीडियो में कहा कि पुलिस ने उनके साथ जबरदस्ती की और उन्हें थाना ले जाने का प्रयास किया। उन्होंने रोते हुए बताया कि उन्हें पुलिस बुलाकर रखा गया था और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने समर्थकों में गुस्सा पैदा कर दिया है।
सोमवार को रोहतास में पवन सिंह का विरोध जताते हुए उनके पुतले दहन किए गए। इस प्रदर्शन में कई नेताओं ने भाग लिया और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान, जन सुराज के नेता समीर कुमार ने पवन सिंह की तुलना रावण से की और आरोप लगाया कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में जनता का अपमान किया है।
समीर कुमार ने कहा, “पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी पत्नी को वोट के लिए इस्तेमाल किया। जैसे ही चुनाव खत्म हुआ, उन्होंने उसे त्याग दिया। उन्होंने क्षेत्र की जनता का अपमान किया और फिर एनडीए नेताओं के चरणों में चंदन वंदन कर रहे हैं।”
नेता ने कहा कि “खुद को भाजपा का नेता कहने वाला पवन सिंह की चाल और चरित्र पर कोई भाजपा नेता बोलने को तैयार नहीं है। भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। हम ज्योति सिंह के समर्थन में खड़े रहेंगे और पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे।”
समीर कुमार ने कहा, “ज्योति सिंह बिहार की बहु-बेटी हैं और उनके साथ हुई घटना महिला सम्मान का अपमान है। हमें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।” वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता राजन सिंह ने भी कहा कि “ज्योति सिंह को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए।”
बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच कोर्ट में तलाक का मामला लंबित है। दोनों अब साथ नहीं रहते हैं, और ज्योति सिंह की ओर से मांगे गए मुआवजे पर बात नहीं बन रही है।
हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योति सिंह ने पवन सिंह के समर्थन में प्रचार किया था, लेकिन अब सोशल मीडिया पोस्ट और रविवार की घटना ने सब कुछ बदल दिया है। रविवार को हुई पुलिस कार्रवाई और ज्योति सिंह का समर्थन में प्रदर्शन ने विवाद को और बढ़ा दिया है।
ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं। उनकी शादी 5 मार्च 2018 को अरेंज मैरिज के तहत हुई थी। इससे पहले, पवन सिंह ने 2014 में नीलम सिंह से शादी की थी, जिनकी 2015 में मुंबई में आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़े : Bihar Election : ’25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’, बिहार चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा का नया नारा