
चौडगरा, फतेहपुर। मलवां विकास खंड के पहुर गांव में प्रस्तावित डालमिया फैक्ट्री निर्माण के लिए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और फैक्ट्री प्रबंधन मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने की, जबकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से विजय उपस्थित रहे।
बैठक में जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने कहा कि फैक्ट्री से उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर प्रबंधन गंभीरता से विचार करे और क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली टायर जलाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की जाए। बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह “जैकी” ने कहा कि निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, प्रशासन और कंपनी के साथ बैठकर ग्रामीणों की विसंगतियां दूर करनी होंगी। भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि लगभग एक हजार करोड़ के निवेश से उद्योग क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा और जनपद में संपन्नता आएगी।

ब्लॉक प्रमुख शशि रमनजीत सिंह ने कहा कि निर्माण में आने वाली समस्याओं का समाधान मिलकर किया जाएगा। ग्रामीणों में अमित सिंह, अंकित सिंह, नीरज सिंह ने कहा कि गांव का पानी दूषित है, बनियन खेड़ा, गोधरौली, पहुर और अभयपुर में क्रोमियम युक्त पानी पीने से गंभीर रोग हो रहे हैं। सरकारी हैंडपंप भी दूषित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्तावित जमीन पर सैकड़ों पेड़-पौधों का जिक्र नहीं किया गया, खाली जमीन दिखाकर एनओसी ली जा रही है। तालाबों और पेड़-पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अजय गौतम, पुनीत महतो, अशोक बोस और यूपी हेड स्वप्निल ने कहा कि पर्यावरण नियमों का पालन करते हुए रोज़गार और क्षेत्रीय विकास के लिए सहयोग किया जाएगा। 1550 पेड़ लगाए जाएंगे, ध्वनि, वायु और जल प्रदूषण पर नियंत्रण रहेगा। फैक्ट्री का निर्माण 18.628 हेक्टेयर में होगा और उत्पादन क्षमता 6000 टन प्रति वर्ष होगी।
बैठक में बिंदकी उपजिलाधिकारी प्रियंका, क्षेत्राधिकारी बिंदकी प्रगति यादव, तहसीलदार अचलेश सिंह, नायब तहसीलदार रचना यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के लिए कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Bihar Election : ’25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’, बिहार चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा का नया नारा













