दिल्ली : सड़क पर मामूली झगड़े में युवक को पीट-पीट कर मार डाला, मूक बधिर आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम जिले के पालम गांव इलाके में सड़क पर मामूली झगड़े के बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान करण अरोड़ा (24) के रूप में हुई। वह गुरुग्राम के एक क्लब में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और मूक बधिर है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से हुंडई आई 10 कार बरामद की है, जो वारदात में प्रयुक्त हुई थी।

दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के अनुसार घटना शनिवार रात की है। पुलिस को पालम गांव क्षेत्र से एक कॉल मिली कि एक व्यक्ति सड़क पर बेहोश पड़ा है और किसी ने उसे पीटा है। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां एक स्कूटी मिली। जांच में पता चला कि यह स्कूटी घायल व्यक्ति की थी। उसे इंदिरा गांधी अस्पताल द्वारका ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चश्मदीद की शिकायत पर थाना पालम गांव पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मृतक की किसी हुंडई आई 10 कार सवार युवक से गाड़ी निकालने को लेकर बहस हुई। बात बढ़ी तो कार सवार युवक ने मृतक को बुरी तरह पीट दिया और वहां से कार लेकर फरार हो गया।

टीम ने गाड़ी का नंबर ट्रेस कर मालिक से संपर्क किया। मालिक ने बताया कि कार उसके साले करण अरोड़ा के पास है। इसके बाद पुलिस ने नजफगढ़ इलाके में दबिश देकर आरोपित को दबोचा। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपित जन्म से मूक-बधिर है और 65 प्रतिशत दिव्यांगता से ग्रस्त है। दुभाषिए की मदद से पूछताछ में उसने बताया कि झगड़े के दौरान मृतक ने इशारों में उसका मजाक उड़ाया और अपमान किया, जिससे गुस्से में उसने हमला कर दिया।

यह भी पढ़े : Bihar Election : ’25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’, बिहार चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा का नया नारा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें