दिल्ली में बारिश से लुढ़का तापमान, कई इलाकों में भरा पानी; IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में आज (मंगलवार) तड़के से ही झमाझम बारिश हो रही है, जिससे वातावरण ठंडा और खुशनुमा हो गया है। इससे पहले, सोमवार को भी एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी, जिसने गुलाबी ठंड का एहसास कराया।

बारिश और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, और लोगों ने अभी से ही ठंड का अनुभव किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को ही अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि अगले 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

तेज बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। लोगों को ऑफिस पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री कम होकर 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह इस सीजन का और 2022 के बाद तीन साल में अक्टूबर माह का सबसे कम अधिकतम तापमान है। इससे पहले 2022 में 8 अक्टूबर को यह तापमान 23.4 डिग्री था।

वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम होकर 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 100 से घटकर 78 प्रतिशत हो गया है। शाम साढ़े पांच बजे तक 3.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। गरज के साथ बिजली चमकने, तेज झोंकेदार हवाओं (30 से 50 किमी/घंटा) और गरज के साथ वर्षा की संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।

यह भी पढ़े : छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरफ से एक और बच्ची की मौत, आज दवा की जांच करने तमिलनाडु जाएगी मध्य प्रदेश की SIT

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें