Sultanpur : मिशन शक्ति अभियान के तहत, आकांक्षा त्रिपाठी बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष

Sultanpur : मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली।जमोली की कक्षा 10 की छात्रा आकांक्षा त्रिपाठी ने सोमवार को एक दिन की थानाध्यक्ष बनकर थाने की कमान संभाली।

थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी आकांक्षा ने पूरी जिम्मेदारी और आत्मविश्वास के साथ जनसुनवाई की, फरियादियों की बातें सुनीं और पुलिस अधिकारियों को त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा, शिक्षा और समाज सुधार से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय भी रखी।

कूरेभार थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने आकांक्षा का बुके देकर स्वागत किया और कहा कि मिशन शक्ति अभियान बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक अद्भुत प्रयास है।

विद्यालय के प्रबंधक आनंद सावरण और प्रधानाचार्य दीपक उपाध्याय ने आकांक्षा को बधाई दी और कहा कि यह अवसर न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसी पहलें छात्राओं को नेतृत्व की प्रेरणा देंगी।

थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी आकांक्षा त्रिपाठी ने भावुक होते हुए कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे गर्वपूर्ण क्षण है। एक दिन के लिए थाने की जिम्मेदारी संभालकर मुझे यह अनुभव हुआ कि पुलिस बल समाज की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे तत्पर रहता है। यह पहल बताती है कि लड़कियाँ आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं में उत्साह देखने लायक था। मिशन शक्ति अभियान के तहत यह पहल सुल्तानपुर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त संदेश छोड़ गई।

ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें