Maharajganj : विद्युत करंट से 26 वर्षीय कारपेंटर की, मौत

Paniara, Maharajganj : स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डिगुरी के बेलहिया टोला निवासी शन्तोष प्रजापति पुत्र मेवालाल, उम्र लगभग 26 वर्ष, सोमवार को ग्लैण्डर मशीन का तार सॉकेट में लगाते समय विद्युत करंट लगने से मौके पर गिरकर अचेत हो गया।

दुकान पर मौजूद अन्य लोग उसे इलाज के लिए पनियरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों और गांववासियों को मिली, तो परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पर पहुंच गए।

सूचना पर पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल करने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शन्तोष प्रजापति डिगुरी में स्थित दुकान पर कारपेंटर का कार्य करता था। प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी वह कार्य करने के लिए ग्लैण्डर मशीन का तार सॉकेट में लगा रहा था कि किसी तरह करंट उतर गया और उसकी मौत हो गई।

मृतक की एक-दो वर्ष की मासूम बेटी है, जिसका नाम परी है। मृतक की पत्नी गीता रोते-रोते अचेत होकर गिर गई। शन्तोष अपने पाँच भाइयों में सबसे छोटा था।

ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें