Moradabad : खेत में कहर बनकर गिरी बिजली, दो बुजुर्गों की मौके पर दर्दनाक मौत

Moradabad : बिलारी थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर अचानक घटित हुई घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। बिलारी नगर के मोहल्ला फुलबारों वाली मस्जिद निवासी अब्दुल हमीद की पत्नी साहबजादी और ग्राम मिलक निवासी शिव सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली ने उन पर कहर बरपा दिया। हल्की बारिश के बीच खेत में गिरी बिजली ने दोनों को झुलसा दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने मृतकों के घर जाकर जांच-पड़ताल की और परिजनों को हादसे की पूरी जानकारी दी। मृतका साहबजादी के तीन बेटे और एक बेटी हैं, जबकि मृतक शिव सिंह का एक बेटा है।

हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीण आक्रोश और दुख में बुरी तरह टूट गए। खेतों में काम कर रहे लोगों में डर का माहौल है और लोग आश्चर्यचकित हैं कि कैसे दो मिनट में दोनों की जिंदगी छीन ली गई। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और लोग हादसे की भयावहता को लेकर चर्चा कर रहे हैं। मौसम का अचानक बदलता मिजाज और बिजली गिरने की इस त्रासदी ने इलाके में सन्नाटा और तनाव पैदा कर दिया है।

ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें