मुजाहिदीन आर्मी गैंग अब उगलेगा राज,एटीएस को मिला रिमांड


लखनऊ। मुजाहिदीन आर्मी बनाकर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को हटाकर शरीयत व्यवस्था कायम करने का मंसूबा रखने वाले गैंग के 5 अभियुक्त अब राज उगलने को मजबूर होंगे। आतंकवाद निरोधक दस्ता एटीएस को न्यायालय से 8 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मिल गया है।


एटीएस ने 29सितम्बर को बीएनएस के तहत मुकदमा लखनऊ में पंजीकृत किया। इस मुकदमें में अकमल रजा पुत्र मो.शराफत अली, निवासी.सुल्तानपुर,सफील सलमानी उर्फ अली रजबी पुत्र मीर मोहम्मद,निवासी रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र,मो. तौसीफ पुत्र इसरार अहमद, निवासी-63, सुजातगज,नई बस्ती,घाटमपुर,कानपुर व कासिम अली पुत्र बब्बू शाह, निवासी सत्राय कदीम,थाना.खजुरिया,रामपुर व गैंग का मुखिया और देश विरोधी षड़यन्त्र का सरगना मोहम्मद रजा पुत्र जाबिर अली मूल निवासी अंडौली जिला फतेहपुर,उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी मल्लपुरम केरल को हिंसात्मक जिहाद के माध्यम से लोकतान्त्रिक सरकार को हटाने, शरिया लागू करने,हथियार खरीदने व मुजाहिद्दीन आर्मी बनाने आदि के संबंध में गिरफ्तार किया गया था।

\इन अभियुक्तों को न्यायालय एटीएस/एनआईए कोर्ट लखनऊ से 8 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मिला है। एटीएस सूत्रों के अनुसार रिमांड के बाद अब इन लोगों से पूंछतांछ में कई राज उगलवाने में मदद मिलेगी जिससे मुजाहिदीन आर्मी के षडयंत्र को बेनकाब किया जा सकेगा। गैंग के एकाउंट,फोन काल्स व विदेशी वाट्सएप ग्रुपों से आये संदेशों के बारे में पूंछतांछ की जा सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें