
Delhi : उत्तर जिला की टिमारपुर थाना पुलिस ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से 48 घंटे के भीतर मोबाइल स्नैचिंग के एक मामले को सुलझा लिया। पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुआ मोबाइल फोन (मोटरोला G-45) और वारदात में इस्तेमाल ऑटो-रिक्शा बरामद किया है।
घटना का विवरण
3 अक्टूबर को 24 वर्षीय युवती (पश्चिम बंगाल निवासी), जो दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में पढ़ाई करती है और जी.टी.बी. नगर में किराए पर रहती है, ने ई-एफआईआर दर्ज कराई। उसने बताया कि 02 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 6:30 बजे, मजनूं का टीला फुटओवर ब्रिज के पास ऑटो से उतरते समय एक युवक ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया और पास में खड़े दूसरे ऑटो में बैठकर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर पंकज तोमर (इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर) की अगुवाई में हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, नितिन, राहुल और आलोक की टीम गठित की गई। यह टीम एसएचओ इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार के निर्देशन और एसीपी बुराड़ी श्री शशिकांत गौर की देखरेख में कार्य कर रही थी।
पुलिस ने इलाके के लगभग 25 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया। जांच में पता चला कि वारदात में DL-1RZ-4546 नंबर का ऑटो-रिक्शा इस्तेमाल हुआ, जो जगजीत नगर, नई उस्मानपुर की ओर जाता दिखा। ऑटो के मालिक नदीम से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह ऑटो अपने भाई नहीम (25 वर्ष) को चलाने के लिए देता है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 4 और 5 अक्टूबर 2025 की रात को नई उस्मानपुर, 3rd पुस्ता से नहीम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नहीम ने अपने साथी अमीर (30 वर्ष) के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अमीर को भी उसी रात गिरफ्तार कर लिया और उसके ठिकाने से चोरी गया मोटरोला G-45 मोबाइल फोन बरामद किया। वारदात में इस्तेमाल ऑटो-रिक्शा खजूरी फ्लाईओवर के नीचे से बरामद किया गया।
आरोपियों का विवरण
- नहीम (25 वर्ष): निवासी गौतम विहार, नई उस्मानपुर; पेशा: ऑटो चालक; पढ़ाई बीच में छोड़ी।
- अमीर (30 वर्ष): निवासी 3rd पुस्ता, नई उस्मानपुर; पेशा: मजदूर; नशे का आदी; 9 पुराने लूट और स्नैचिंग के मामलों में शामिल।
अपराध का खुलासा
पूछताछ में पता चला कि दोनों पुराने परिचित हैं और आसान पैसे की लालच में स्नैचिंग और लूट की वारदातों में शामिल हो गए। अमीर पहले 9 मामलों में लूट और स्नैचिंग के लिए जेल जा चुका है और सितंबर 2025 में जेल से छूटने के बाद फिर से अपराध की राह पर चल पड़ा।
पुलिस उपायुक्त का बयान
उत्तर जिला पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया (IPS) ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ये किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं।
ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान